देश की खबरें | शिअद से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए ‘सिंह साहिबान’ की बैठक दो दिसंबर को, सुखबीर तलब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अकाल तख्त जत्थेदार ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए दो दिसंबर को पांच ‘सिंह साहिबान’ की बैठक बुलाई है और पार्टी के पूर्व प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को तलब किया है।
चंडीगढ़, 25 नवंबर अकाल तख्त जत्थेदार ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए दो दिसंबर को पांच ‘सिंह साहिबान’ की बैठक बुलाई है और पार्टी के पूर्व प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को तलब किया है।
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 2007 से 2017 के दौरान की पूरी शिअद कैबिनेट, शिअद की कोर कमेटी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 2015 की आंतरिक समिति को भी दो दिसंबर को बुलाया है।
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ के जत्थेदार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी को भी उस दिन उपस्थित रहने को कहा गया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब सुखबीर बादल ने अकाल तख्त के जत्थेदार से सिख धर्मगुरुओं की एक बैठक बुलाकर उन्हें ‘तनखाह’ (धार्मिक सजा) लगाने का आग्रह किया था।
बादल ने कहा था कि उन्हें ‘तनखैया’ यानी धार्मिक कदाचार का दोषी घोषित किए हुए ढाई महीने से अधिक समय बीत चुका है।
जत्थेदार ने 30 अगस्त को सुखबीर बादल को उनकी पार्टी और पार्टी की सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए ‘तनखैया’ घोषित किया था। हालांकि, जत्थेदार ने अभी तक बादल के लिए ‘तनखाह’ नहीं सुनाया है।
इस बीच, शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को पार्टी नेताओं से इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा क्योंकि यह मुद्दा अकाल तख्त के विचाराधीन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)