देश की खबरें | मथुरा: टिकट नहीं मिलने से खफा भाजपा नेता ने नाराजगी जताई

मथुरा (उप्र), 17 जनवरी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मथुरा जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र से इस बार प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से खफा उप्र राज्य रसायन एवं खाद निगम के चेयरमैन एस.के. शर्मा ने भाजपा पर धोखा देने एवं वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। वहीं, उनके व गोवर्धन क्षेत्र के निवर्तमान विधायक कारिंदा सिंह के समर्थक टिकट काटे जाने के बाद से हंगामा कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को जारी की गई पहले व दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम नहीं होने से गुस्साए मांट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में चुनाव लड़े शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके साथ अच्छा नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि इसका परिणाम ये होगा कि चुनाव में पार्टी की जमानत जब्त होगी।

उन्होंने कहा, ''भाजपा ने पिछली बार मांट से मुझे लड़ाया था। मैंने जीवन का पहला चुनाव लड़ते हुए पार्टी को लड़ाई में लाकर 60 हजार वोट हासिल करके दिखाए थे, जो भाजपा अब तक कभी हासिल नहीं कर पाई थी। इसलिए पार्टी आलाकमान ने आश्वासन दिया था कि मुझे एमएलसी बनाया जाएगा, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया।''

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पार्टी आलाकमान ने आश्वासन दिया था कि आपको ही दोबारा मांट से लड़ाया जाएगा।

शर्मा ने आरोप लगाया कि ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके खिलाफ पिछले चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कार्यवाही तक की गई थी।

दूसरी ओर, गोवर्धन से विधायक कारिंदा सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद से उनके समर्थक भी अपनी पार्टी से खफा हैं। वे भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कारिंदा सिंह ने भी नेताओं पर उनके साथ नाइंसाफी किए जाने का आरोप लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)