देश की खबरें | दिल्ली के स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य, खुले क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर रोक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर प्राथमिक कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश के बाद विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे हैं, जिन्हें ऑफलाइन कक्षाएं करनी हैं।

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर प्राथमिक कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश के बाद विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे हैं, जिन्हें ऑफलाइन कक्षाएं करनी हैं।

द्वारका में आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा, "हमने स्कूल आने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश लागू किए हैं। स्कूल में खुली जगह पर होने वालीं गतिविधियों पर रोक है। हम इनडोर गतिविधियों जैसे पढ़ना, पेंटिंग, क्राफ्टिंग और शतरंज और कैरम जैसे खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।"

आचार्य ने स्कूल में एक परामर्श जारी किया, जिसमें ‘कारपूलिंग’, पर्याप्ता मात्रा में पानी पीने और ‘एंटीऑक्सीडेंट’ से भरपूर आहार के सेवन जैसे उपायों के बारे में बताया गया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के उपाय लागू किए हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन से वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 (गंभीर) था।

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिल्ली के सभी स्कूलों में पांचवीं तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

द्वारका में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव हसीजा ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावी ढंग से सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण पाठ्यक्रम से लैस माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर और स्मार्टबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए विशेष रूप से सुबह 10 बजे से पहले की सभी बाहरी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा परिसर हरा-भरा रहे और पेशे से चिकित्सक अभिभावकों से छात्रों के लिए स्वस्थ आहार के सुझाव भी ले रहे हैं। इसके अलावा, हम परिवारों को भाप लेने जैसे घरेलू उपचारों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\