जरुरी जानकारी | कोरोना महामारी के बीच सेंसेक्स की 2021 में कई नयी उपलब्धियां

नयी दिल्ली, 11 जून कोरोना महामारी से प्रभावित देश- दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में उतार- चढ़ाव के बीच इस साल यानी 2021 में बीएसई के 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने कई नये रिकॉर्ड बनाए हैं। इनका तिथिवार ब्योरा इस प्रकार है:

21 जनवरी: 21 जनवरी, 2021 को सेंसेक्स ने दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक के स्तर को छुआ।

तीन फरवरी: इस दिन सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।

पांच फरवरी: सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 51,000 अंक के स्तर को पार किया।

आठ फरवरी: पहली बार सेंसेक्स 51,000 अंक के पार बंद हुआ।

15 फरवरी: सेंसेक्स पहली बार 52,000 अंक के पार पहुंचा।

24 मई: बीएसई की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण ने 3,000 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ।

11 जून: सेंसेक्स ने 52,641.53 अंक के अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।

इसी दिन अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 52,474.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 2,31,11,214.71 करोड़ रुपये पर।

इस कैलेंडर वर्ष 2021 में अब तक सेंसेक्स 4,723.43 अंक या 9.89 प्रतिशत चढ़ चुका है।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)