देश की खबरें | मंगलुरु पुलिस ने पकड़े दो कुख्यात चेन झपटमार

मंगलुरु, 11 दिसंबर मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने दो कुख्यात चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन झपटने के आरोप में सूरतकल निवासी हबीब हसन उर्फ चोम्बुगुड्डे हबीब उर्फ अब्बी (43) और बंतवाल निवासी उम्मार शियाफ (29) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से 17.43 ग्राम की सोने की एक चेन, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों छह दिसंबर को नरिंगाना गांव के थाउदुगोली में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चेन छीनने के मामले में वांछित थे। झपटमारों ने मंजनाडी का रास्ता पूछने के बहाने आंगनवाड़ी केंद्र में प्रवेश किया था और फिर सुजिना डिसूजा की चेन छीन ली थी।

इन पर नौ दिसंबर को बोला गांव में वसंत नाम की महिला की चेन झपटने के भी आरोप हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर मंगलुरु के कार स्ट्रीट में छापेमारी कर दोनों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)