सूरत, 11 दिसंबर गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर विस्फोट होने का फर्जी दावा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने यहां हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि साबिर मंसूरी नाम के इस व्यक्ति ने जब कॉल की तो वह या तो नशे में था या फिर वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि सूरत ग्रामीण पुलिस के नियंत्रण कक्ष को दोपहर में दो कॉल आयी, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि सूरत हवाई अड्डे पर बम विस्फोट होने वाला है।
पुलिस उपायुक्त (शहर नियंत्रण कक्ष) हेतल पटेल ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने परिसर की तलाशी ली और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने सूरत जिले के बारडोली कस्बे में मजदूर मंसूरी का पता लगाया। अधिकारी ने बताया कि मंसूरी को हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए उमरा पुलिस थाने लाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह या तो नशे की हालत में था या मानसिक रूप से अस्वस्थ है। हमने उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)