मुंबई, 29 नवंबर महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस बार 78 यानी करीब 27 प्रतिशत ऐसे सदस्य शामिल होंगे जो पहली बार विधायक बने हैं।
विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए 78 विधायकों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 33, शिवसेना के 14 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ विधायक हैं।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे(यूबीटी) के 10 विधायक नए हैं, जबकि कांग्रेस से छह और राकांपा-शरदचंद्र पवार(एसपी) से चार नए विधायक चुने गए हैं।
छोटे दलों से भी दो विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा का हिस्सा होंगे, जबकि एक निर्दलीय विधायक भी सदन में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएगा।
इस बार मुंबई की 36 सीट में से नौ सीट पर पहली बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों ने कब्जा किया है।
इनमें शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार महेश सावंत और वरुण देसाई शामिल हैं। सावंत ने माहिम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और मौजूदा शिवसेना विधायक सदा सरवणकर को हराया। देसाई ने ‘वांद्रे ईस्ट’ में राकांपा के जीशान सिद्दीकी को हराया।
बोरीवली से जीतने वाले भाजपा के संजय उपाध्याय, शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़कर ‘अंधेरी ईस्ट’ सीट जीतने वाले मुरजी पटेल, अणुशक्तिनगर से राकांपा की सना मलिक, धारावी से कांग्रेस की ज्योति गायकवाड़ ऐसे नेताओं में शामिल हैं जो पहली बार विधायक बने है।
कांग्रेस के पूर्व नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की पुत्री श्रीजया चव्हाण भोकर से विजयी होकर पहली बार विधायक बनीं। चव्हाण भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की तथा विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया।
चुनाव में भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं।
महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)