देश की खबरें | मध्यप्रदेश: विजयपुर सीट पर मंत्री रावत की हार, पटवारी ने कहा ‘सभी बाधाओं को पार कर मिली जीत’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हरा दिया।
भोपाल, 23 नवंबर मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हरा दिया।
रावत ने वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन फिर वह भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बना दिया गया।
रावत ने 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में श्योपुर जिले के विजयपुर सीट से जीत हासिल की थी।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 करोड़ रुपये बांटने के बाद भी भाजपा विजयपुर हार गई।
पटवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विजयपुर की जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने हर तरह की यातनाएं झेलीं। उन्होंने पुलिस की लाठीचार्ज और मुकदमे झेले फिर भी वे डटे रहे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों सहित पूरी व्यवस्था के साथ-साथ भाजपा समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया कांग्रेस के खिलाफ थे।
पटवारी ने कहा, “पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ताओं का काम किया। कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, निर्दोष लोगों को बिना किसी कारण के जेल भेजा गया। मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 करोड़ रुपए से अधिक बांटे गए, जिसके बाद भी शेर की तरह डटे कार्यकर्ताओं ने यह जीत कांग्रेस की झोली में डाल दी।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)