खेल की खबरें | पाटीदार के नाबाद अर्धशतक से दिल्ली को हराकर मध्य प्रदेश सैयद मुश्ताक अली टी20 के फाइनल में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान रजत पाटीदार के नाबाद अर्धशतक की मदद से मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच में पूर्व चैंपियन दिल्ली को सात विकेट से हराकर 13 साल में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।
बेंगलुरु, 13 दिसंबर कप्तान रजत पाटीदार के नाबाद अर्धशतक की मदद से मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच में पूर्व चैंपियन दिल्ली को सात विकेट से हराकर 13 साल में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।
मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली को पांच विकेट पर 146 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर दो विकेट लिये।
मध्यप्रदेश ने इसके बाद पाटीदार की 29 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी के दम पर महज 15.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाटीदार ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के जड़े।
उन्होंने हरप्रीत सिंह भाटिया (नाबाद 46) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 गेंद में 106 रन की अटूट साझेदारी कर दिल्ली के लिए वापसी के मौके बंद कर दिये। सुयश शर्मा की गेंद पर विजयी छक्का मारने वाले हरप्रीत ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।
मध्यप्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने भी 30 रन का योगदान दिया।
साल 2011 में उपविजेता रहे मध्यप्रदेश के सामने रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई की चुनौती होगी।
यश ढुल (11) और प्रियांश आर्य (29) ने 33 गेंदों में 38 रन की साझेदारी के साथ दिल्ली को सधी हुई शुरुआत दिलायी। दोनों हालांकि को क्रमशः त्रिपुरेश सिंह (18 रन पर एक विकेट) और कुमार कार्तिकेय (23 रन पर एक विकेट) के खिलाफ विकेट गंवा बैठे जिससे टीम का स्कोर नौ ओवरर में दो विकेट पर 54 रन हो गया।
अय्यर ने तीन गेंदों के अंदर कप्तान आयुष बडोनी (19) और हिम्मत सिंह (15) को आउट किया, जिससे दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 79 रन हो गया।
इसके बाद अनुज रावत ने 24 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 33 रन, जबकि मयंक रावत ने 21 गेंदों में 24 रनों का योगदान देकर दिल्ली को 146 रन तक पहुंचाया।
छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए दिल्ली को गेंदबाजों से स्वप्निल प्रदर्शन की उम्मीद थी और अनुभवी इशांत शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर अर्पित गौड़ (शून्य) और तीसरे ओवर में सुभ्रांशु सेनापति (सात) को चलता कर टीम की उम्मीदें जगा दी।
तीन ओवर के बाद मध्य प्रदेश की टीम दो विकेट पर 20 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन गवली ने चार चौके और एक छक्का जड़ित पारी से दिल्ली के गेंदबाजों को परेशान किया। उनके आउट होने के बाद पाटीदार और हरप्रीत ने दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)