देश की खबरें | जयपुर में वकील ने स्विमिंग पूल में कूदकर आत्महत्या की

जयपुर, चार मार्च जयपुर के बजाज नगर इलाके में एक वकील ने कथित तौर पर एक होटल के स्विमिंग पूल में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई जब धूप सिंह पूनिया (54) ने होटल के स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि उस समय पूल के पास कोई नहीं था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है।

पूनिया ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को किसी बात को लेकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा था और चित्रकूट थाने पहुंचकर कहा था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी पत्नी घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती मिली।

पुलिस के अनुसार पूनिया को हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया। रविवार को उसने होटल में जाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि संभवत: पूनिया ने पत्नी को पीटने के अपराधबोध में यह कदम उठाया है, पत्नी का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)