विदेश की खबरें | पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 40 घर नष्ट, कम से कम 15 लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पुलिस के अनुसार 15 घायल लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युगांडा रेड क्रॉस सोसाइटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भूस्खलन में 40 घर नष्ट हो जाने के बाद 13 शव बरामद किए गए तथा बचाव कार्य अभी जारी है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है।

बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है।

क्षेत्र के एक पत्रकार ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि बचाव कार्य में सहायता के लिए भारी मशीन लाई जाएगी, लेकिन सड़कों पर कीचड़ है और अब भी बारिश हो रही है।

'डेली मॉनिटर' समाचार पत्र ने बताया कि अब तक बरामद अधिकांश शव बच्चों के हैं।

इस बीच बुधवार को पाकवाच पुल के जलमग्न होने के बाद नील नदी में चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दो नौकाएं पलट गईं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)