जरुरी जानकारी | एनसीएलएटी के कार्यवहक चेयरमैन, रजिस्ट्रार को हुआ कोविड, गर्मियों की छुट्टियां पहले कीं

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन और रजिस्ट्रार सहित कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अपीलीय न्यायाधिकरण ने गर्मियों की छुट्टियां पहले यानी 26 अप्रैल से करने की घोषणा की है। पहले छुट्टियां सात जून से होनी थी।

इस अवधि के दौरान रजिस्ट्री और मामलों को ई-तरीके से दाखिल करने का काम जारी रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई अवकाश अदालत करेगी।

न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा को सरकार ने हाल में एनसीएलएटी का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्त न्यायमूर्ति बी एल भट के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है।

एनसीएलएटी के वित्तीय सलाहकार की ओर से निकाले गए नोटिस के अनुसार, ‘‘कोविड महामारी की गंभीर होती स्थिति और बड़ी संख्या में अपीलीय न्यायाधिकरण के कर्मचारियों के इससे संक्रमित होने की वजह से यह कदम उठाया गया है। एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)