नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर कन्नड अभिनेता किच्चा सुदीप ने अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना सच्चा शुभचिंतक और पहला प्रशंसक बताया।
खबरों के अनुसार सुदीप की मां सरोजा संजीव का रविवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया।
सुदीप ने कहा कि उनकी मां सबसे निष्पक्ष, प्रेमपूर्ण और क्षमाशील थीं।
सुदीप ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "... मेरी शिक्षक। मेरी सच्ची शुभचिंतक और मेरी पहली प्रशंसक। मेरे सबसे बुरे काम को भी पसंद करती थीं... मेरे पास उस दर्द को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं जो मैं अभी महसूस कर रहा हूं। मैं न तो इस खालीपन को स्वीकार कर पा रहा हूं और न ही जो कुछ हुआ है उसे स्वीकार कर पा रहा हूं। 24 घंटे में सब कुछ बदल गया...।"
उन्होंने कहा, "यह एक कठोर सत्य है, जिसे हमारे मन और हृदय में जगह बनाने में समय लगेगा... मेरी मां एक महान आत्मा थीं, और मुझे उनकी कमी खलेगी... आराम करो, अम्मा। मैं तुमसे प्यार करता हूं, और मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है।"
अभिनेता ने बताया कि उनकी मां उन्हें हर सुबह 'गुड मॉर्निंग' संदेश भेजती थीं, लेकिन शनिवार को वह उनका संदेश नहीं देख पाए, क्योंकि वह रियलिटी टीवी सीरीज 'बिग बॉस कन्नड' के सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसमें वह मेजबान की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे संदेश भेजे।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)