देश की खबरें | मुंबई फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी कबीर खान, इम्तियाज अली की ‘माय मेलबर्न’

मुंबई, 21 अक्टूबर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में दिखाये जाने के बाद ‘माय मेलबर्न’ अब मुंबई फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

‘माय मेलबर्न’ भारत के चार प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं इम्तियाज अली, कबीर खान, रीमा दास और ओनीर द्वारा निर्मित चार अलग-अलग लघु कहानियों से बनी एक खास फिल्म है।

फिल्म को मंगलवार को सभी चारों निर्देशकों की मौजूदगी में ‘गाला सेक्शन’ में दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्माण मीतू भौमिक लांगे ने किया और विकस्क्रीन व स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया इसके सहनिर्माता हैं।

फिल्म में दास की ‘एम्मा’, अली की ‘जूल्स’, ओनिर की ‘नंदिनी’ और खान की ‘सेटारा’ नामक लघु कहानियां शामिल हैं।

ये फिल्म लैंगिकता, नस्ल, कामुकता और विकलांगता सहित विभिन्न विषयों को समेटे हुए है।

इम्तियाज अली ने कहा, “माय मेलबर्न को मुंबई फिल्म महोत्सव में भारतीय दर्शकों के सामने दिखाया जाना सम्मान की बात है। हमने जो कहानियां बताई हैं, वे सिर्फ प्रवासी लोगों के बारे में नहीं बल्कि उन सभी लोगों के बारे में हैं, जिन्होंने कभी विस्थापन को झेला है या जिसके भीतर अपनी जड़ों से जुड़ने की चाह रही है।”

उन्होंने कहा, “जूल्स’ मुझसे काफी हद तक जुड़ी हुई फिल्म है और मैं मुंबई के दर्शकों को इसे दिखाने के लिए उत्सुक हूं।”

कबीर खान ने कहा कि मेलबर्न शहर ने उन्हें और अन्य फिल्म निर्माताओं को पात्रों की भावनात्मक जटिलताओं का पता लगाने के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि प्रदान की।

जितेंद्र नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)