देश की खबरें | झारखंड चुनाव: मतदान के महत्व का प्रचार करने के लिए 36 प्रचार वाहन रवाना किये गये

रांची, 20 अक्टूबर झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने रविवार को 36 प्रचार वाहनों को रवाना किया जो नैतिक मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे।

इस मौके पर कुमार ने मतदाता भागीदारी के महत्व तथा नैतिक मतदान पद्धतियों के बारे जागरूकता की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वाहनों में लगाई गयीं दृश्य -श्रव्य प्रस्तुतियां देखने के बाद लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिलेगी। ये वाहन उन इलाकों में पहुंचेंगी जहां पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ था।’’

राज्य में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। अधिकारियों के अनुसार, इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

लगभग 2.60 करोड़ मतदाताओं द्वारा मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 2.23 करोड़ थी। इस बार के करीब 2.60 करोड़ मतदाताओं में 11.84 मतदाता पहली बार के मतदाता हैं जबकि 1.13 लाख मतदाता दिव्यांग, तृतीय लिंगी और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)