रांची, 23 नवंबर झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियाल हेम्ब्रोम के खिलाफ 12,818 मतों के अंतर की बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों से यह जानकारी मिली।
सोरेन ने 2019 में दो सीट - बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा था और उन्होंने दोनों सीट पर क्रमशः 25,740 और 13,188 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बाद में, उन्होंने दुमका सीट खाली कर दी थी जहां से उनके भाई बसंत सोरेन उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे।
इस साल 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद 28 जून को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें तीन जुलाई को झामुमो विधायक दल का नेता चुना गया।
इसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया, जिससे हेमंत सोरेन के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मुख्यमंत्री सोरेन की पत्नी कल्पना पांचवें दौर की मतगणना के बाद गांडेय विधानसभा सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी से 3,621 मतों से पीछे हैं।
कल्पना ने इस वर्ष चार जून को उपचुनाव में यह सीट जीती थी, जो झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा की झारखंड इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) के राजकुमार यादव से 10,607 मतों से आगे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)