देश की खबरें | जम्मू : उमर अब्दुल्ला ने नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर नागरिक समाज के सदस्यों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

जम्मू, 11 दिसंबर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर नागरिक समाज के सदस्यों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद जम्मू में यह उनकी पहली ऐसी बैठक थी।

अब्दुल्ला ने दोहराया कि उनकी सरकार जम्मू कश्मीर के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती है, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो।

अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, मंत्री सकीना इटू, जावेद राणा और सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस अधिकारी तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में शामिल हुए।

यह बैठक मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य व्यवसायिक समुदाय, वकीलों और पर्यटन हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के समक्ष आने वाले मुद्दों का निवारण सुनिश्चित करना था।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं बताईं तथा उनके समाधान के लिए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लोगों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों का समय पर समाधान किया जाएगा।

क्षेत्रीय पक्षपात संबंधी चिंताओं के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सरकार सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देने वालों की सरकार नहीं है, यह जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक की सरकार है।’’

मुख्यमंत्री ने जम्मू से उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के सोच-समझकर लिए अपने निर्णय पर प्रकाश डाला और कहा कि यह निर्णय किसी मजबूरी में नहीं लिया गया, बल्कि यह रेखांकित करने के लिए लिया गया कि जम्मू भी कश्मीर की तरह ही इस सरकार का अभिन्न अंग है।

मुख्यमंत्री ने बढ़ते पर्यटन उद्योग में जम्मू की सीमित हिस्सेदारी पर चिंता व्यक्त की तथा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की योजना पेश की।

उन्होंने कहा कि सरकार सिख बच्चों के स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों की कमी को दूर करेगी तथा उनकी चिंताओं का समाधान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कश्मीरी प्रवासी पंडितों के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘हालांकि उनकी वापसी समुदाय में सुरक्षा की भावना बहाल करने पर निर्भर करती है, हम उनकी जीवन स्थितियों में सुधार लाने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\