देश की खबरें | यह दुख की बात है कि खेल का राजनीतिकरण हुआ है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर, नौ सितंबर राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सोमवार को कहा कि यह दुख की बात है कि खेल का राजनीतिकरण हुआ है।

राठौड़ ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुख की बात है कि खेल का राजनीतिकरण हुआ है। राजनीति के अंदर हमारा लोकतंत्र हैं। हर व्यक्ति का अधिकार है।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘इस ओलंपिक के अंदर कुश्ती खासतौर पर एक ऐसा खेल है जिसमें हमारे काफी खिलाड़ी पहुंचते थे और पदक खूब अच्छे आते थे….. इस बार मुझे लगता है कि और ज्यादा आ सकते थे अगर इस तरह का माहौल शुरू नहीं होता पहले।’’

उन्होंने कहा कि अगर देश के हित में हो, खेलों के हित में हो तो जरूर खिलाड़ियों को उसमें अपना योगदान देना चाहिए।

वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘‘जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे तो हमने तो कोई सवाल नहीं उठाया। खिलाड़ी भी इस देश का नागरिक है वो स्वतंत्र है। ’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हुईं हैं तो मैं समझता हूं फिर दिक्कत इनको नहीं होनी चाहिए। उसका भी इनको स्वागत करना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)