विदेश की खबरें | ईरान ने बंधक बनाए गए ईरानी पोत को छोड़ा

ईरान की ओर से यह कदम उसके कमजोर पड़े परमाणु समझौते पर वैश्विक शक्तियों और तेहरान के बीच आगे की वार्ता से कुछ घंटे पहले उठाया गया है।

मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के डेटा में ‘एमटी हनकुक चेमी’ को आज तड़के बंदर अब्बास से रवाना होते दिखाया गया।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने जनवरी में जब्त किए गए टैंकर और उसके कैप्टन को रिहा कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई पूरी करने के बाद ‘हनकूक चेमी’ स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे ईरानी बंदरगाह से रवाना हुआ।

ईरान ने तत्काल यह नहीं स्वीकार किया था कि पोत को आजाद कर दिया गया है। पोत के स्वामी, दक्षिण कोरिया के बूसन के डीएम शिपिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड से इस मामले में जानकारी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

‘हनकूक चेमी’ सऊदी अरब के जुबैल में पेट्रोकेमिकल्स फैक्टरी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैरा जा रहा था जब रेवोल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने जनवरी में पोत पर कब्जा कर लिया था और जहाज को मार्ग बदलने पर मजबूर कर ईरान की तरफ ले गए थे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)