देश की खबरें | यूरेशियन समूह की बैठक की मेजबानी करेगा भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 25 से 29 नवंबर के बीच यूरेशियन समूह की 41वीं पूर्ण बैठक की मेजबानी करेगा। प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 नवंबर भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 25 से 29 नवंबर के बीच यूरेशियन समूह की 41वीं पूर्ण बैठक की मेजबानी करेगा। प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) दीपक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए गठित यूरेशियन समूह की पांच दिवसीय बैठक में करीब 200 लोग शामिल होंगे जिनमें नौ देशों के इस संगठन के प्रतिनिधि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

सिंह ने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि शहर के एक उद्यान में पौधे रोपेंगे और इस आयोजन की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए बगीचे को ‘‘यूरेशिया गार्डन’’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन प्रतिनिधियों को इंदौर से करीब 90 किलोमीटर दूर मांडू में ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की सैर कराई जाएगी और ‘‘लाइट एंड साउंड’’ कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा।

यूरेशियन समूह में बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\