देश की खबरें | रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना प्रमुख संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग के नये रास्ते तलाशने के लिए 21 से 24 अक्टूबर तक पश्चिमी एशियाई मुल्क के दौरे पर हैं। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग के नये रास्ते तलाशने के लिए 21 से 24 अक्टूबर तक पश्चिमी एशियाई मुल्क के दौरे पर हैं। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एडमिरल त्रिपाठी भारत-यूएई द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास के तीसरे संस्करण के आयोजन का भी गवाह बनेंगे।
त्रिपाठी यूएई नौसेना बलों के कमांडर रियर एडमिरल पायलट सईद बिन हमदान अल नाहयान और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि एडमिरल त्रिपाठी 21 से 24 अक्टूबर तक यूएई की यात्रा पर रहेंगे।
बयान के मुताबिक, “इस यात्रा का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में गहन होती व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप भारत और यूएई के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना, द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत करना और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नये रास्ते तलाशना है।”
बयान के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का यूएई के नेशनल डिफेंस कॉलेज का दौरा करने का भी कार्यक्रम है, जहां वे छात्र अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात नौसेना के बीच सहयोगात्मक कार्यकलापों में बंदरगाहों पर संवाद, द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास और पारस्परिक दौरे, नौसेना से नौसेना स्टाफ वार्ता और संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) के माध्यम से परिचालन संबंधी बातचीत शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)