नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बृहस्पतिवार को अपने रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और इस कड़ी में विदेश मंत्री एस जयशंकर व्यापक वार्ता के लिए खाड़ी देश के अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान की मेजबानी करेंगे।
अल नाहयान यूएई के उपप्रधानमंत्री भी हैं। वह व्यापार तथा निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को और विस्तारित करने के तरीकों का पता लगाने के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
अधिकारियों ने बताया कि जयशंकर और अल नाहयान बृहस्पतिवार को भारत-यूएई रणनीतिक वार्ता की बैठक में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे।
दोनों पक्षों द्वारा सीरिया के घटनाक्रम सहित क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर भी विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।
अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यूएई की ऐतिहासिक यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक विस्तारित हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)