जरुरी जानकारी | भारत निवेश सुविधा समझौते पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर: गोयल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम के लिये निवेश सुविधा और संरक्षण समझौते को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ बातचीत आगे बढ़ाने को इच्छुक है।

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम के लिये निवेश सुविधा और संरक्षण समझौते को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ बातचीत आगे बढ़ाने को इच्छुक है।

मंत्री ने दोनों पक्ष के लाभ के लिये व्यापार और निवेश दोनों पर आनुपातिक तथा एक साथ चर्चा की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

गोयल ने समझौते को निष्कर्ष पर पहुंचाने और दोनों पक्षों के बीच गैर-प्रशुल्क बाधाओं के मसले के समाधान का भी आह्वान किया।

उन्होंने मंगलवार को ईयू सदस्य देशों के राजदूतों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम के लिए निवेश सुविधा और संरक्षण पर समझौते के लिये यूरोपीय संघ के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दुनिया के करीब 80 देशों को 6.5 करोड़ से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध करायी है।

गोयल ने यह भी कहा कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन में ट्रिप्स (बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार संबंधित पहलुओं) में सीमित अवधि के लिये छूट का प्रस्ताव किया है ताकि कोविड-19 से जुड़े उत्पाद लोगों तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने इस मुद्दे पर ईयू से समर्थन मांगा।

ईयू सदस्य देश भारत के लिये सबसे बड़े व्यापार भागीदार के साथ सबसे बड़े निवेशक भी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\