जोहोर बाहरू (मलेशिया), 29 अक्टूबर दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप ट्राफी जीत ली।
भारत ने इस तरह पांच साल खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट जीता।
दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी।
फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं जिससे मैच ‘सडन डेथ’ में पहुंच गया।
उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें ‘सडन डेथ’ में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं टीम के लिये विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये।
आस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)