देश की खबरें | निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने रुपौली उपचुनाव में बिहार में सत्तारूढ़ जदयू को हराया

पूर्णिया, 13 जुलाई बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर शनिवार को हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों से हरा दिया।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, तेरहवें और अंतिम दौर की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 68070 मत हासिल हुए जबकि जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 59824 मत प्राप्त हुए ।

अंतिम दौर की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी बीमा भारती 30619 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं।

रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।

रूपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के तहत बुधवार को संपन्न मतदान के दौरान तीन लाख से अधिक मतदाताओं में से 52.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

भारती ने राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं।

भारती रूपौली उपचुनाव में फिर से राजद के उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमा रही थीं।

रूपौली विधानसभा सीट उपचुनाव में वैसे तो कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे पर मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, विपक्षी महागठबंधन ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस‘‘ (इंडिया) का नेतृत्व कर रहीं राजद उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)