जरुरी जानकारी | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 64 प्रतिशत घटकर 64 करोड़ रुपये रहा

मुंबई, 19 अप्रैल निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शुद्ध लाभ 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 64.2 प्रतिशत घटकर 64 करोड़ रुपये रहा। कोरोना वायरस महामारी के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है।

एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 179 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 960 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही मे 1,069 करोड़ रुपये था।

कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2020-21 में 40 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये रही।

कंपनी को हालांकि, 7,400 करोड़ रुपये की निवेश आय हुई जबकि पिछले साल जनवरी- मार्च 2020 में कंपनी को निवेश पर 18,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)