देश की खबरें | ऑस्कर तूफान ने पूर्वी क्यूबा को किया प्रभावित

हवाना, 21 अक्टूबर (एपी) ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘ऑस्कर’ ने रविवार रात बहामास के पास से गुजरते हुए क्यूबा को प्रभावित किया, जिससे क्यूबा में भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं।

क्यूबा पहले ही बिजली संकट से जूझ रहा है।

रविवार शाम को श्रेणी एक के तूफान के रूप में ऑस्कर बाराकोआ शहर के पास पूर्वी क्यूबा प्रांत ग्वांतानामो में पहुंचा। इस दौरान 75 मील प्रति घंटे (120 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से हवाएं चलीं।

'यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर' ने बताया कि ऑस्कर रविवार देर रात तक कमजोर होकर ऊष्णकटिबंधीय तूफान में बदल गया और हवाओं की गति 70 मील प्रति घंटे (110 किलोमीटर प्रति घंटे) हो गई।

यह तूफान ग्वांतानामो से 40 मील (65 किलोमीटर) पूर्व में था और छह मील प्रति घंटे (10 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा था।

क्यूबा के मीडिया ने कहा कि देश के पूर्वी प्रांतों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ-साथ निचले इलाकों में मध्यम जलभराव होने की खबरें आई हैं। दो मीटर (6.5 फुट) ऊंची लहरें तट से टकरा रही हैं और बाराकोआ में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने लोगों को निकालने के लिए 20 केंद्र बनाए हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि मौसम की इस प्रणाली के रविवार रात और सोमवार को पूर्वी क्यूबा में आगे बढ़ने की उम्मीद है। बुधवार सुबह तक पूर्वी क्यूबा में छह से 12 इंच (15 से 31 सेंटीमीटर) बारिश होने की उम्मीद है, जबकि कुछ अलग-अलग स्थानों पर 18 इंच (46 सेंटीमीटर) तक बारिश हो सकती है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)