देश की खबरें | नगालैंड में एक दिसंबर से मनाया जाएगा ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’, 10 दिन तक होगा कार्यक्रम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में एक दिसंबर से 10 दिन तक ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ मनाया जाएगा। यह 25वां ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ है।
कोहिमा, 29 नवंबर नगालैंड में एक दिसंबर से 10 दिन तक ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ मनाया जाएगा। यह 25वां ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ है।
पर्यटन मंत्री तेम्जेन इम्ना अलोंग ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ में चार देश वेल्स, अमेरिका, जापान और पेरू भागीदार हैं। साथ ही इसमें दो राज्य सिक्किम और तेलंगाना भी शामिल है।
‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ पर्यटन के उद्देश्य से एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिससे नगालैंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना, संरक्षित करना और लोगों को उसे दिखाना है।
‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ नगालैंड की राजधानी से 12 किमी दूर कोहिमा-इंफाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसामा के मनोरम नागा हेरिटेज गांव में आयोजित किया जाता है, जहां नगालैंड के मानचित्र को दर्शाने के लिए संरचनाएं बनाई जाती हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘दो दिन में शुरू होने वाला यह उत्सव नगालैंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।’’
उन्होंने कहा कि ये साझेदार व्यापारिक गोलमेज बैठकों, सांस्कृतिक प्रदर्शनियों और पर्यटन को बढ़ाने संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
एक दिसंबर को शाम चार बजे उत्सव की शुरुआत की जाएगी, जिसमें भागीदार देशों के गणमान्य अतिथि शामिल होंगे और राज्यपाल एल गणेशन मुख्य मेजबान तथा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो मेजबान के तौर पर उपस्थित होंगे।
मंत्री ने बताया कि इस उत्सव से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है जिससे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार का निवेश 100 करोड़ तक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के मुख्य क्षेत्र में बैठने की क्षमता सुधार किया जाएगा, जिससे 5,000 लोग यहां बैठ सके।
अलोंग ने बताया कि इस साल के ‘हॉर्निबल फेस्टिवल’ के लिए 6.5 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह उत्सव न केवल नगालैंड की संस्कृति का उत्सव है, बल्कि वैश्विक संवाद और आर्थिक अवसरों के लिए भी एक मंच प्रदान करता है।
नगालैंड में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद मुख्य समारोह स्थल पर भारत में निर्मित शराब की आपूर्ति के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अलोंग ने कहा कि सरकार ने उत्सव के दौरान किसामा में केवल भारत-निर्मित शराब की बिक्री की अनुमति दी है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अबु मेथा ने बताया कि उत्सव के दौरान दीमापुर, वोखा और जुन्हेबोटो सहित नगालैंड के कई जिलों में विभिन्न प्रकार के संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मेथा ने कहा कि इस उत्सव से लगभग 200 करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधियां होती हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायों, होटल व्यवसायियों और पर्यावरणीय पर्यटन के लिए किए गए प्रयासों को भी बढ़ावा मिलता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)