देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश: महिला ने कश्मीरी शॉल विक्रेताओं को धमकाया, वीडियो वायरल

शिमला, 25 नवंबर हिमाचल प्रदेश में पंचायत अधिकारी होने का दावा करने वाली एक महिला ने कश्मीर के दो शॉल विक्रेताओं को अपना सामान बेचने से रोका।

घटना से जुड़ा दो मिनट 46 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिला को दो कश्मीरियों से गांव में नहीं आने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में महिला को उनसे (कश्मीरियों) खुद को हिंदुस्तानी साबित करने की खातिर ‘जय श्री राम’ कहने के लिए धमकी देते हुए देखा जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि यह वीडियो हिमाचल के हमीरपुर जिले के एक गांव का है।

वीडियो में महिला दूसरे लोगों से कहती हुई दिख रही है, “कोई भी उनकी शॉल नहीं खरीदेगा, हमारे हिंदू लोगों से खरीदेगा।”

महिला ने शॉल बेचने वालों से कहा, “मेरे इलाके में मत आओ।”

खुहमी ने बाद में एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने कश्मीरियों को डराने-धमकाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हालांकि, संपर्क किए जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत दर्ज होती है तो मामले की जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)