देश की खबरें | राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के कारण सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

रेजिडेंट डॉक्टर वार्षिक वेतन वृद्धि, पीजी और सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सकों की नौकरियों में योग्यता के आधार पर सीधी भर्ती, चिकित्सकों की सुरक्षा और बेहतर छात्रावास सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार रात से हड़ताल पर हैं।

राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर ने सेवाओं का बहिष्कार किया।

‘जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स’ (जार्ड) के एक प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासन के साथ वार्ता बेनतीजा रही और हमारी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण चिकित्सकों को सभी सेवाएं बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है।

जार्ड के अध्यक्ष मनोहर सियोल ने कहा, ‘‘12 दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन की लगातार निष्क्रियता के कारण हमें भारी मन से सभी सेवाएं बंद करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।’’

शनिवार शाम को हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर ने ओपीडी, आपातकालीन, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसुति कक्ष जैसी आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार किया और इसका असर सोमवार को देखने को मिला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)