HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय एक जुलाई से होगा प्रभावी- दीपक पारेख
HDFC Bank

मुंबई, 27 जून: आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. का निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को बैठक होगी पारेख ने कहा कि एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा. यह भी पढ़े: महंगाई की मार! बिगड़ जाएगा बजट, HDFC बैंक ने बढ़ाए Lending Rates, जेब पर ऐसे होगा असर

एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयर की सूचीबद्धता समाप्त करने का काम 13 जुलाई से प्रभावी होगा एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल चार अप्रैल को आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी यह सौदा 40 अरब डॉलर का है देश में कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय सौदा करार दिया गया है इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी विलय के बाद बनने वाली नई इकाई की संयुक्त रूप से संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)