देश की खबरें | हरियाणा सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की, 12 कक्षा की परीक्षा स्थगित

चंडीगढ़, 15 अप्रैल हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को देखते हुये बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया ।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें रद्द करने और 12 वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी । हरियाणा सरकार का यह फैसला सीबीएसई की घोषणा के एक दिन बाद आया है।

हरियाणा में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हआ है ।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया “सीबीएसई के निर्णय के बाद हमने भी कोविड—19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था ।’’

उन्होंने कहा, ''हमने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें भी स्थगित करने का निर्णय लिया है ।''

पाल ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)