देश की खबरें | गुजरात: इमारत में आग लगने के बाद कोविड-19 के चार मरीजों को स्थानांतरित किया गया

अहमदाबाद, 15 मई गुजरात में अहदाबाद के एक वाणिज्यिक परिसर में एक अस्पताल से शनिवार को तब कोविड-19 के कम से कम चार मरीजों को स्थानांतरित किया गया जब इसके भूतल पर स्थित वातानुकूलित इकाई में आग लग गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अहमदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा, ‘‘शहर के नरोदा इलाके में कैपिटल कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित वेदांता अस्पताल में कुल 12 कोविड​​​​-19 रोगियों का इलाज चल रहा था, जहां अपराह्न करीब 2.30 बजे भूतल पर स्थित वातानुकूलित इकाई में चिंगारी के कारण आग लग गई।’’’

उन्होंने कहा कि दो अस्पताल- वेदांता अस्पताल और केशवी अस्पताल- परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आग बाहरी रूप से इमारत की तीसरी मंजिल तक फैल गई। वेदांता अस्पताल के गैर-आईसीयू वार्ड में भर्ती कम से कम चार कोविड​​​​-19 मरीजों को बाहर ले जाया गया और उन्हें दो अलग-अलग अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि हालांकि आग और धुआं दोनों अस्पतालों में नहीं पहुंचा और इससे केवल कुछ इलेक्ट्रॉनिक दुकानें प्रभावित हुईं। फिर भी प्रशासन ने मरीजों को उनकी सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस में स्थानांतरित करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि घटना के समय वेदांता अस्पताल में कोविड​​​​-19 के 12 मरीज थे, जबकि पास के केशवी अस्पताल में ओपीडी के चार मरीज थे, जो आग लगने के बाद बाहर निकल गए।

उन्होंने बताया कि दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इमारत की बिजली आपूर्ति एक घंटे तक बाधित रही।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)