देश की खबरें | सीजेआई रमण का तेलुगु भाषी राज्यों में भव्य स्वागत

हैदराबाद/तिरुपति, 11 जून भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण का तेलुगु भाषी दोनों राज्यों- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश- में शुक्रवार को भव्य स्वागत हुआ। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को राजभवन में पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनकी आगवानी की।

न्यायमूर्ति रमण ने इस साल 24 अप्रैल को भारत के प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली थी और शीर्ष न्यायिक पद पर आसीन होने के बाद तेलंगाना का यह उनका पहला दौरा है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली, राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ न्यायमूर्ति रमण की हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगवानी की।

न्यायमूर्ति तिरुपति में बृहस्पतिवार को रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को यहां पहुंचे थे।

राज्य सरकार ने उनके स्वागत में विशाल पोस्टर लगाए थे। वह अपनी पत्नी शिवमाला के साथ यहां पहुंचे।

न्यायमूर्ति रमण ने हाल में तेलंगाना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की मौजूदा संख्या में 70 प्रतिशत वृद्धि कर 24 से 42 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कुछ बैनर मेट्रो रेल के खंभों पर लगाए गए थे जिन पर उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया था।

हैदराबाद पहुंचने से पहले न्यायमूर्ति रमण ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंदिर के अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि न्यायमूर्ति रमण और उनके परिवार के सदस्य भगवान वेंकटेश्वर के भक्त हैं और वे बृहस्पतिवार रात को यहां पहुंचे और मंदिर में आयोजित एकांत सेवा अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)