जरुरी जानकारी | गौड़ा ने कोविड की दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया

नयी दिल्ली, चार मई केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 बीमारी के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता का जायजा लेने की खातिर एक बैठक की गयी और सरकार दूसरी जरूरी दवाओं की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने साथ ही कहा कि विनिर्माता कंपनियां रेमडेसिविर दवा की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में लगी हुई हैं और पहले की 38 लाख शीशियों की तुलना में अब प्रति महीने 1.03 करोड़ शीशियों का उत्पादन हो रहा है।

गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने बैठक में कोविड के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।

उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए बताया कि बैठक में डीसीजीआई के फार्मा सचिव, एनपीपीए के चेयरपर्सन और स्वास्थ्य मंत्रालय, औषधि विभाग एवं नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग ऑथिरिटी (एनपीपीए) के संयुक्त सचिवों ने हिस्सा लिया।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार दूसरी जरूरी दवाओं की उपलब्धता पर भी नजर बनाए हुए है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)