लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), छह नवंबर लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरि लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
मतगणना के 14वें दौर के बाद गिरि 16,855 मतों की मजबूत बढ़त बना चुके हैं। हर दौर की मतगणना के साथ उनकी बढ़त और मजबूत हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गिरि को 57,173 वोट मिले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार विनय तिवारी को 40,318 मत प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई।
पीठासीन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि मतगणना 32 चरणों में होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 56 अधिकारियों को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि गोला गोकर्णनाथ सीट यहां से भाजपा विधायक रहे अरविंद गिरि के छह सितंबर को निधन के कारण रिक्त हुई है। भाजपा ने इस सीट पर गिरि के बेटे अमन गिरि को उतारा है।
इस सीट के उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, लिहाजा मुख्य मुकाबला अमन गिरि और विनय तिवारी के बीच है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)