जम्मू, 20 अक्टूबर गैंगस्टर अरुण चौधरी उर्फ ‘‘अबू जट्ट’’ का जेल के अंदर से बयान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उसे दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
वीडियो में हत्या के आरोपी चौधरी ने कथित तौर पर दावा किया है कि उसने मोबाइल फोन पाने के लिए जेल अधिकारियों को रिश्वत दी थी।
जम्मू जिले के आर.एस. पुरा के खौर देवनियां गांव के मूल निवासी इस अपराधी को उसके तीन साथियों के साथ इस साल की शुरुआत में पंजाब में मुठभेड़ के बाद 25 दिसंबर, 2023 को सांबा निवासी अक्षय शर्मा की हत्या में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कठुआ के जेल अधीक्षक कौशल कुमार ने कहा, ‘‘चौधरी के वीडियो का संज्ञान लिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इसे कब शूट किया गया और सोशल मीडिया पर साझा किया गया... एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और जांच जारी है।’’
उन्होंने कहा कि जेल में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर भी लगाए गए हैं।
कुमार ने कहा कि इससे पहले भी आसपास के इलाकों से मोबाइल फोन अंदर फेंकने की कई कोशिशें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद हत्या के आरोपी को आज सुबह किसी अन्य जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)