देश की खबरें | जम्मू में जमीन हड़पने के मामले में दो सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

जम्मू, 25 नवंबर जम्मू में जमीन हड़पने से जुड़े आठ साल पुराने एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो पूर्व राजस्व अधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक सेवानिवृत्त तहसीलदार और एक सेवानिवृत्त गिरदावर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन चार लोगों सहित आठ आरोपियों के खिलाफ पहले ही मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।

यह मामला 2016 में आर एस पुरा तहसील के डांगरे गांव की निवासी विधवा कौशल्या देवी की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था। जम्मू के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी मामले को सही ठहराया था।

प्रवक्ता ने बताया कि देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति दुनी चंद को 1947 में विस्थापित होने के कारण सुचेतगढ़ में 72 ‘कनाल’ से अधिक भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन एक आरोपी और उसके पिता ने मिलकर यह जमीन राजस्व अधिकारियों के सहयोग से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम करवा लिया था।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर प्रारंभिक सत्यापन किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच में आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के अपराध साबित हुए, जिनके खिलाफ बाद में आरोप पत्र दाखिल किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य को अदालत ने जमानत दे दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)