देश की खबरें | देशभर में 100 से अधिक सेंधमारी करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात अप्रैल देशभर में 100 से अधिक सेंधमारी में कथित रूप से शामिल रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि अपराध शाखा ने रफीक लश्कर (33) मोहम्मद सलीम (26), अजीजुल रहमान (25) और मोहम्मद रजाक (36) को गिरफ्तार किया है जो बांग्लादेशी नागरिक हैं एवं अवैध रूप से कुछ साल पहले भारत में बस गये थे और आसानी से धन अर्जित करने के लिए अपराध करते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद, जोधपुर, औरंगाबाद, गुलबर्गा, वापी, बेंगलुरु, पुणे और मुम्बई समेत देशभर में 100 से अधिक चोरियों करने का अपराध स्वीकार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे हथियार एवं घर में सेंधमारी के औजार लेकर जाते थे और जब उनके चोरी करते समय कोई जग जाता था तब वे उसे बंधक बना लेते थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शिवेष सिंह ने कहा, ‘‘ सोमवार को एक गुप्त सूचना मिली कि ये सेंधमार सिरी फोर्ड रोड पर अरूण जेटली पार्क में इकठ्ठा होंगे और वे हौजखास में चोरी कर सकते है। हमारी टीम ने छापा मारा और मौके से चारों आरोपियों को धर दबोचा। ’’

पुलिस के अनुसार उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो पुशबटन चाकू,पांच कारतूस, सेंधमारी में इस्तेमाल आने वाले औजार जब्त किये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)