अधिकारी ने बताया कि इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइल एक कार पर गिरी, जिससे इस हमले में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के तीन कर्मचारियों सहित पांच लोग मारे गए हैं।
‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के कर्मचारी गाजा के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाते थे, लेकिन इस साल की शुरूआत में हुए इजराइली हमले में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के सात कर्मचारी मारे गए थे, जिसके बाद गाजा में इसकी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) से इस हमले पर टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका तथा उसने सोशल मीडिया पर अपने कर्मचारियों के मारे जाने की पुष्टि भी नहीं की।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया है जो हमास द्वारा किए गए हमले में शामिल था।
इजराइली सेना ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि हमास के इस कथित आतकंवादी ने डब्ल्यूसीके के साथ काम किया था। सेना ने ‘‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के वरिष्ठ अधिकारियों और डब्ल्यूसीके प्रशासन से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि ‘‘ऐसा कैसे हुआ।’’
इससे पहले, इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान के साथ सीरिया की सीमा पर हिजबुल्ला के हथियार तस्करी स्थलों पर हमले किये।
ये हमले ऐसे समय किये गए हैं जब कई दिनों से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम लागू है। इसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच महीनों से चल रही लड़ाई रुकी थी, लेकिन छिटपुट गोलीबारी जारी है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)