देश की खबरें | पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, चार लोग हिरासत में लिए गए

पटना, 18 फरवरी पटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार को एक इमारत के अंदर छिपे हमलावरों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि चार हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जबकि फरार हुए कुछ अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया, "घटना शहर के राम लखन पथ इलाके में हुई। पुलिस दल धर्मेंद्र कुमार के घर गया था, जिन्होंने संपत्ति विवाद के सिलसिले में रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।"

एसएसपी ने संवाददाताओं से कहा, "हालांकि हमारी ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई, लेकिन दूसरी ओर से कम से कम चार बार गोली चलाई गई। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों समेत अतिरिक्त कर्मी को घटनास्थल भेजा गया।"

कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान उनसे पूछताछ के बाद हो पाएगी ।

उन्होंने कहा, " मामले की जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)