देश की खबरें | विदेश मंत्रालय ने मोदी, बाइडन की ‘‘याददाश्त कमजोर’’ संबंधी राहुल की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी की आलोचना की जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी ‘‘याददाश्त कमजोर’’ होने लगी है।
नयी दिल्ली, 29 नवंबर विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी की आलोचना की जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी ‘‘याददाश्त कमजोर’’ होने लगी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राहुल की टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच बहुआयामी साझेदारी है और यह साझेदारी दोनों पक्षों की वर्षों की दृढ़ता, एकजुटता, आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता से निर्मित हुई है।’’
जायसवाल ने कहा, ‘‘हम ऐसी रिपोर्ट या टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं और ये अमेरिका के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों के अनुरूप नहीं है, तथा भारत सरकार का रुख प्रदर्शित नहीं करती।’’
उन्होंने यह बात अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में गांधी की टिप्पणियों पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही।
महाराष्ट्र के अमरावती में 16 नवंबर को एक रैली में गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी ‘‘याददाश्त कमजोर’’ होने लगी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)