विदेश की खबरें | भारत के साथ संबंधों को विस्तारित करना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंध समिति की प्राथमिकता

वाशिंगटन, 11 फरवरी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की नवगठित विदेश संबंध समिति अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंध रक्षा, आर्थिक क्षेत्र एवं आतंकवाद रोधी प्रयासों में विशेष रूप से विस्तारित करने तथा रणनीतिक महत्व के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की मौजूदगी को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देगी।

रिपब्लिकन सांसद माइकल मैककॉल की अध्यक्षता वाली समिति ने 118वीं बैठक के दौरान अपनी प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए एक प्रस्ताव स्वीकृत किया।

सदन की विदेश मामलों की समिति का दस्तावेज आठ फरवरी को स्वीकृत किया गया, जिसमें कहा गया है, ‘‘समिति भारत के प्रति अमेरिकी नीति की समीक्षा करेगी और द्विपक्षीय सहयोग को विस्तारित करना जारी रखेगी। सुरक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग, विस्तारित भूमिकाओं के लिए अवसरों, आतंकवाद रोधी प्रयासों सहित अमेरिका-भारत रक्षा संबंध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह चार देशों (क्वाड) के वार्ता प्रयासों में भारत की भागीदारी बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इसकी मौजूदगी के प्रयासों पर भी ध्यान देगी। यह भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के निहितार्थों की भी समीक्षा करेगी।’’

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर सहित पश्चिमी एवं मध्य प्रशांत महासागर आते हैं।

अमेरिका, भारत और कई अन्य विश्व शक्तियां संसाधन बहुल क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर एक स्वतंत्र, खुला हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने की जरूरत का जिक्र करते रहे हैं।

समिति ने कहा है कि वह यूक्रेन के खिलाफ बगैर उकसावे के शुरू किये गये रूसी आक्रमण के प्रभाव और अमेरिकी प्रतिक्रिया की समीक्षा करेगी।

समिति के विचारार्थ विषयों की प्राथमिकता में अफगानिस्तान शीर्ष पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)