विदेश की खबरें | तिराना हवाई अड्डे पर हड़ताल के बीच 'आवश्यक' उड़ानें बहाल

तिराना, आठ अप्रैल (एपी) अल्बानिया की एक मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल के बाद देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर "आवश्यक" उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं।

बुनियादी ढांचा मंत्री बेलिंडा बल्लुकू ने कहा कि आवश्यक उड़ानें बहाल हो गयी हैं, जबकि वाणिज्यिक उड़ानें शुक्रवार सुबह शुरू हो जाएंगी। आवश्यक उड़ानों में मानवीय, आपातकालीन, स्वास्थ्य, राजनयिक, राज्य और सैन्य विमान शामिल हैं।

मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल समाप्त हो गयी है और उन लोगों ने काम शुरू कर दिया है या अधिकारियों ने उनके स्थान पर विदेशी लोगों को तैनात किया है।

एक वकील और अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि वेतन संबंधी विवाद पर हड़ताल के बाद पद के दुरुपयोग के संदेह में लगभग दो दर्जन हवाई यातायात नियंत्रकों से पुलिस ने पूछताछ की है।

अल्बानिया की सरकार ने बुधवार को उड़ान नियंत्रण टॉवर और उनके कार्यालयों से हड़ताली नियंत्रकों को हटाने के लिए सेना और पुलिस के जवानों को भेजा।

वकील रिजर्ट कथुपी के अनुसार, कुल 65 में से चौबीस नियंत्रकों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की।

तिराना अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि अगर नियंत्रकों को पद के दुरुपयोग का दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें सात साल तक की जेल हो सकती है।

बुधवार को हवाई अड्डा पर 19 उड़ानों को स्थगित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री एदी राम ने कहा कि हड़ताल अवैध है। उन्होंने दक्षिणी अल्बानिया में अपने समर्थकों के साथ बैठक में कहा, "ऐसा कोई अवसर नहीं है कि विनाशकारी ताकतें... अतीत की ताकतें जो देश को बंधक बनाना चाहती हैं, हमें रोक पाएं।"

नियंत्रकों के संघ का कहना है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण पिछले वर्ष की तुलना में उनके वेतन में 62 प्रतिशत की कटौती की गई है। वहीं, मंत्री के अनुसार इसी अवधि में, अल्बानिया का हवाई यातायात 57 प्रतिशत तक घट गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)