जानेमाने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक पनगड़िया का कोरोना जटिलताओं के बाद निधन
डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन (Photo: YouTube)

जयपुर, 11 जून: जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. पनगडिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. 71 वर्षीय पनगड़िया एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार को घर ले गये थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात, जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं.’’ गहलोत ने कहा, ‘‘डॉ. पनगड़िया ने महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दीं व कोरोना महामारी के समय में भी चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’’

सीएम गहलोत का ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘‘डॉ. पनगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)