नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर निर्वाचन आयोग ने झारखंड कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को सोमवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सिंह की नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा अनुराग गुप्ता को झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी पद से हटाए जाने के कुछ दिन बाद की गई है।
सिंह 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) हैं। उन्हें तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से चुना गया, जिनके नामों की सिफारिश राज्य सरकार ने की थी।
पिछले चुनावों में चुनाव-संबंधी कदाचार में संलिप्तता के आरोपों के कारण निर्वाचन आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को शनिवार को उनके पद से हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने ये तीन नाम भेजे थे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।
शनिवार को निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि अंतरिम उपाय के रूप में कैडर में डीजीपी स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को डीजीपी का प्रभार सौंपा जाए।
राज्य सरकार से 21 अक्टूबर की सुबह तक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का एक पैनल सौंपने के लिए भी कहा गया था, ताकि निर्वाचन आयोग अगले डीजीपी के रूप में एक अधिकारी को चुन सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)