ठाणे, 23 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को ठाणे में कोपरी-पचपाखडी विधानसभा सीट से 1.2 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की।
शिंदे की पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है।
मुंबई से सटे अपने गृह क्षेत्र ठाणे में काफी प्रभाव रखने वाले शिंदे को 1,59,060 वोट मिले, जो कुल पड़े वोट का 78.4 प्रतिशत है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दिघे को 38,343 वोट मिले। केदार दिघे शिंदे के राजनीतिक गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में शिंदे ने कांग्रेस के संजय घाडीगांवकर को 89,000 से अधिक मतों से हराया था।
शिंदे ने 2022 में तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिससे बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी में विभाजन हो गया था। शिंदे बाद में भाजपा के साथ मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। शिवसेना में इस विभाजन के बाद शिंदे गुट को पार्टी का नाम और इसका चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' मिल गया था।
शिंदे की शिवसेना ने पूरे राज्य में शानदार प्रदर्शन किया। निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़े के अनुसार, शिवसेना ने राज्य की 288 सीट में से 42 सीट जीत ली हैं और 15 पर आगे है। इसने 20 नवंबर के चुनाव में 81 उम्मीदवार उतारे थे।
इसके विपरीत, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) ने 16 सीट जीत ली हैं और चार पर आगे है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)