विदेश की खबरें | मिस्र ने पोत का संचालन बंद करने के बाद स्वेज नहर के विस्तार की योजना बनाई

स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबी ने इस्लामिया शहर में टीवी पर प्रसारित एक समारोह में योजना के ब्यौरों की घोषणा की। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी और शीर्ष सरकारी अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए।

राबी ने कहा कि इस योजना में नगर के दक्षिणी छोर वाले हिस्से को 40 मीटर तक पूर्व में सिनाई प्रायद्वीप की तरफ चौड़ा करना शामिल है। इस क्षेत्र को मौजूदा 66 फुट की गहराई से बढ़ाकर 72 फुट गहरा किया जाएगा। नहर का वह हिस्सा 30 किलोमीटर लंबा है।

योजना में जलमार्ग के दूसरे लेन की लंबाई को भी 10 किलोमीटर तक विस्तार देना शामिल है। यह लेन 2015 में खोली गई थी। इससे नहर का डबल लेन वाला हिस्सा 82 किलोमीटर लंबा हो जाएगा जिससे और पोतों को नहर से गुजर सकने की सहूलियत मिलेगी।

जापानी कंपनी के स्वामित्व एवं पनामा के झंडे वाला ‘एवर गिवन’ पोत 23 मार्च को नहर में फंस गया था और छह दिन के अथक प्रयासों के बाद पोत को निकाला जा सका था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)