देश की खबरें | गोवा में अपतटीय कसीनो पोत पर ईडी के दल पर हमला, मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में एक अपतटीय कसीनो पोत के कर्मचारियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पणजी, 14 दिसंबर गोवा में एक अपतटीय कसीनो पोत के कर्मचारियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 12 दिसंबर को हुई और पुलिस ने शुक्रवार को ‘क्रूज़ कैसीनो प्राइड’ के निदेशक, दो वरिष्ठ कर्मचारियों और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक अपतटीय कसीनो पोत के कर्मचारियों ने प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक पोलुरी चेन्ना केशव राव और उनकी टीम पर कथित तौर पर हमला किया तथा उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। बृहस्पतिवार को यह टीम वहां धनशोधन के एक मामले में तलाशी के लिए पहुंची थी।

उन्होंने कहा कि कसीनो निदेशक अशोक वाडिया, वरिष्ठ कर्मचारी गोपाल रामनाथ नाइक, आरती राजा और कुछ अन्य लोग हमले में शामिल थे।

गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उनकी टीम को चोट पहुंचाने की धमकी दी और उन्हें अवैध तरीके से एक कमरे में बंद किया जबकि वे आधिकारी के तौर पर अपने वैध कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ईडी ने कसीनो निदेशक और कर्मचारियों पर धनशोधन के मामले में कसीनो में तलाशी के दौरान एकत्र किए गए सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\