देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव में कांटे की टक्कर में एक लाख से अधिक वोट पाने के बावजूद 58 उम्मीदवार हारे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधनों में शामिल छह प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें 58 उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोट हासिल करने के बावजूद हार गये। इससे सबसे अधिक प्रभावित राकांपा (शरदचंद्र पवार) दिखी।
मुंबई, 25 नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधनों में शामिल छह प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें 58 उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोट हासिल करने के बावजूद हार गये। इससे सबसे अधिक प्रभावित राकांपा (शरदचंद्र पवार) दिखी।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि ऐसे प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट तथा धीरज देशमुख शामिल हैं।
सुनील टिंगरे (राकांपा), संग्राम थोपटे और धीरज देशमुख (दोनों कांग्रेस से) और राम शिंदे (भाजपा) भी भारी समर्थन पाने के बावजूद जीत से चूक गए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.80 लाख या उससे अधिक मतदाता हैं।
एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के ‘महायुति’ गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी जबकि विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) को सिर्फ 46 सीट मिलीं।
पुणे और छत्रपति संभाजीनगर जैसे जिलों में इस तरह के कांटे के मुकाबलों की संख्या असाधारण रूप से बहुत अधिक रही।
शरद पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में ऐसे सबसे अधिक 22 उम्मीदवार हारे, जिन्होंने एक लाख से अधिक वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के 16 उम्मीदवार इसी तरह की स्थिति में रहे।
उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (उबाठा) के ऐसे सात उम्मीदवार हारे जबकि भाजपा के चार उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोट हासिल करने के बावजूद हार गए।
अजित पवार की अगुआई वाली राकांपा के दो उम्मीदवार और एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के एक उम्मीदवार इस सूची में हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण अपने गृह क्षेत्र कराड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने में विफल रहे। चव्हाण को 1,00,150 वोट मिले जबकि भाजपा के विजेता अतुल भोसले को 1,39,505 वोट मिले।
इसी तरह, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट शिवसेना के अमोल खटाल से 10,560 मतों के अंतर से हार गये। थोराट को एक लाख से अधिक मत पाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस नेता धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से 6,595 मतों के मामूली अंतर से हार गए। भाजपा के विजेता उम्मीदवार रमेश कराड को 1,12,051 मत मिले और मौजूदा विधायक देशमुख को 1,05,456 मत मिले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)